राधे श्याम रसिया के लिये मोहन राठौड़ ने गीत गाया

RadheShyamRasiya-Mohan
भोजपुरी फ़िल्म राधे श्याम रसिया के लिए मशहूर पर्श्वगायक एवं अभिनेता मोहन राठौड़ ने अपनी सुमधुर स्वर में एक गीत रिकॉर्ड किया है.

राधे श्याम रसिया का निर्माण चंदा मामा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है.

गीतकार आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा ने.

इस फिल्म का गीत संगीत बहुत कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment