हम हईं भोजपुरिया – “प्राउड टू बी अ बिहारी”

Nirmal-Kshama-Shyam
ए एम इंटरटेंमेंट और भोजपुरी सरगम के बैनर तले बन रहा एक शानदार भोजपुरी एलबम आप लोगों को देखने-सुनने को मिलने वाला है.

आजकल जो भोजपुरी एल्बम का दौर चला हुआ है इसमें एल्बम के माध्यम से हर कोई आगे निकलना चाहता है. इस माध्यम से कुछ लोग आगे आए भी हैं और आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं. कुछ लोग फूहड़ गाना गा के लोगो नज़रों में आये और स्टार बन गए. अगर हम भोजपुरी कला की बात करें तो आजकल सच में हमारी संस्कृति लुप्त हो रही है पर किसी को इसकी चिंता नहीं.

ऐसे में ए एम इंटरटेनमेंट ने भोजपुरी कला इंडस्ट्री को इस फूहड़पन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. कहते हैं शुरुआत कोई एक ही करता है. मार्केट से हट कर कुछ करना काबिले-तारीफ है.

भोजपुरी म्यूजिक एल्बम “हम हईं भोजपुरिया – प्राउड टू बी अ बिहारी’ नाम से ही अलग लगता है. इस एल्बम में ऐसे कलाकार है जो भोजपुरी को अश्लीलता से मुक्त करना चाहते हैं. सिंगर क्षमा पांडेय, निर्मल “आनंद” और सुर संग्राम कंटस्टेंट श्याम सिंह जैसे कलाकारों की आवाज़ आपको इस एल्बम में सुनने को मिलेगी.

अब देखना ये है कि इन लोगों के जलबे कहाँ तक अपना रंग दिखा पाते हैं. इस एल्बम के गीत जी बाबा, मुकुल मनमीत और निर्मल आनंद ने लिखा है. संगीत संजय सिंह का है ओर निर्माता हैं ए एम इंटरटेंमेंट.


(कुंदन राज)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।