पूरे साल रहा पाखी का जलवा

भोजपुरी फिल्मों की नं॰-1 अभिनेत्री पाखी हेगड़े का जलवा वर्ष 2011 में भोजपुरिया दर्शकों के सर चढ़कर बोला. इस वर्ष पाखी की कुल छः फिल्में प्रदर्शीत हुई. पाखी की इस वर्ष पहली प्रदर्शीत फिल्म रही ‘आखिरी रास्ता’. ‘आखिरी रास्ता’ में पाखी ने तीन नायिकाओं में बाजी मारी थी. फिर होली पर पाखी की ‘मैं नागिन तू नगीना’ प्रदर्शीत हुई. इस महिला प्रधान फिल्म में दर्शकों ने पाखी को काफी सराहा व फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी प्रदर्शन शानदार रहा. मई में प्रदर्शीत हुई ‘दुशमनी’ में भी पाखी सराही गई. फिर प्रदर्शीत हुई पाखी की ‘औलाद’. इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी हिट करार दिया गया. इस फिल्म में पाखी के अभिनय कौशल की काफी तारीफ की गई. फिर पाखी की महिला प्रधान फिल्म ‘संतान’ रीलिज हुई. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक सफलता मिली व फिल्म में पाखी के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. पाखी की अंतिम प्रदर्शीत फिल्म रही ‘निरहुआ मेल’. इस फिल्म में पाखी के रोमांटिक लड़की के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया व फिल्म को सुपरहिट करार दिया. लगातार तीसरे साल पाखी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की नं॰-1 अभिनेत्री रही. इस सफलता से उत्साहित पाखी इसका पूरा श्रेय दर्शकों को देती है.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।