प्रियेश सिन्हा की ’मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ को मिला अच्छा प्रतिसाद


मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ पूर्वांचल प्रियेश सिन्हा की पहली भोजपुरी फिल्म ’मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ को बिहार के सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग के साथ अच्छा प्रतिसाद मिला है। यह फिल्म इसी शुक्रवार, २० जनवरी को बिहार और झारखण्ड के सिनेमाहाल में प्रदर्शित की गई है। छोटे परदे पर बतौर एंकर कई टीवी चैनल के शो होस्ट कर चुके प्रियेश की यह पहली फिल्म मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट है। इस फिल्म से सिनेमा के रुपहले परदे पर बतौर हीरो एन्ट्री कर रहे हैं। इनकी नायिका भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी हैं। इस फिल्म के पोस्टर व ट्रेलर सोशल साईट पर इनके प्रशंसकों की तरफ से हजारों की संख्यां में लाइक्स अबतक मिल चुके हैं। ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रेजेंटस व मनोहर एस झा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मिथिलेश अविनाश ने किया है। इसे देखने वाले दर्शक अपने आप में एक बदलाव महसूस कर रहे हैं। प्रियेश के मुताबिक ’भोजपुरी सिने उद्योग में मनोरंजक फिल्मों को बेचना अब पहले से आसान हो गया है, वैसे कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें बेचने से ज्यादा हम चाहते हैं कि लोग इसे देखें। हमारी यह फिल्म ऐसी ही है, जिसे हम चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें।’

दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही इस फिल्म की पूरी टीम काफी उत्साहित है। प्रियेश के अनुसार ’मेहनत का कोई विकल्प नही होता, वैसे मेरा करियर बहुत ही दिलचस्प और चैलेंजिंग रहा है। लगातार 2009 से अब तक टेलीविजन शोज करते हुए चार बार बेस्ट एंकर का अवार्ड और अब साथ साथ रानी चटर्जी के साथ ’मेहरारू चाही मिल्की व्हाइट’ फिल्म जो अब रिलीज हो गई है, शुद्ध मनोरंजक फिल्म है।’ प्रियेश सिन्हा की आने वाली भोजपुरी फिल्में ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत सर्वशक्तिशाली महादेव और वीर अर्जुन हैं।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *