भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट को कानून पर पुरा भरोसा है. पिछले दिनों विराज भट्ट को एक गैर जमानती वारंट जारी होने पर अमृतसर पुलिस ने मुंबई आकर गिरफ्तार कर लिया था बाद में उन्हे अमृतसर ले जाया गया जहां इस मामले में विराज भट्ट को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर छोड़ दिया गया.
विराज भट्ट कहते हैं मेरी नीयत साफ है और मैं किसी को भी परेशान नहीं करता हूं. विराज भट्ट को लेकर आज भी भोजपुरी फिल्मों के निर्माता लगातार फिल्में बना रहे हैं. कई निर्माता निर्देशक जिनमें रमाकांत प्रसाद और दुर्गा प्रसाद मजूमदार, राजकुमार पांडे, रवि सिन्हा, जगदीश शर्मा आदि आज भी विराज पर पूरा भरोसा करते हैं और विराज भट्ट के साथ कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. भोजपुरी फिल्मों के कई निर्माता आज विराज भट्ट को लेकर फिल्में बना रहे हैं. विराज भट्ट कहते हैं मेरा मकसद अगर किसी को परेशान करना रहता तो ये सभी निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों में दुबारा क्यों लेते. मैं तो निर्माता निर्देशकों को पूरी मदद करता हूं.
साफ दिल वाले विराज भट्ट पर एक नेपाली फिल्म निर्माता ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उसका आरोप है कि विराज उसे जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं. विराज भट्ट का कहना है कि नेपाली फिल्म को भोजपुरी में मिस मैैच करके निर्माता चाहते थे कि उसे प्रदर्शित किया जाये इसका मैने एक जिम्मेदार कलाकार होने के नाते विरोध किया तो मुझे इस मामले में फंसा दिया गया.
विराज कहते हैं मुझे कानून पर पुरा भरोसा है. वैसे आपको बतादें कि विराज भट्ट जमानत से छुटने के बाद से ही फिर से अपनी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गये हैं. अगले माह ही वे और खेसारी लाल यादव फिल्म इंतकाम में एक साथ शूटिंग करने जा रहे हैं .
(शशिकांत सिंह)
0 Comments