अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे परिणय सूत्र में बंध गए

फिल्म ‘दिलदार सजना’ के लिए.

ArvindAkela_kallu_NishaDubey
पिछले दिनो दो दिल मिल गये हैं चुपके चुपके. सबको खबर हो रही है चुपके चुपके. जी हाँ, यह पंक्ति लिखी गयी है युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू और युवा दिल अज़ीज़ निशा दूबे के लिये. ये दोनों अभी हाल ही में बड़े धूमधाम से शादी कर करके परिणय सूत्र के बंधन में बंध गये हैं. वह भी गाँव घर, नाते रिश्तेदारों से दूर गुजरात के राजपिपला में. जहाँ पर घर के मुखिया कल्लू जी के पापा ही मौजूद थे और उनके साथ में थे फिल्म निर्माता मुकेश जैन, ओम सिंह, संतोष पाण्डेय और फिल्म निर्देशन राधेन्द्र यादव तथा लेखक अनिल विश्वकर्मा, सिनेमैटोग्राफर प्रमोद पाण्डेय सहित लगभग अस्सी लोग बाराती के रूप में शामिल थे. सभी ने ख़ुशी से झूमते हुए वर वधु को सदा सुखी रहने के लिए मंगल कामना की. विवाह संपन्न होने से कल्लू और निशा बहुत खुश हैं और सभी के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया.

आप भी जान ही गए कि यह विवाह भोजपुरी फिल्म ‘दिलदार सजना’ की शूटिंग का है जिसे गुजरात के राजपिपला में फिल्माया गया. गीतकार है प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, आर आर पंकज, आजाद सिंह, और सुरेश साहनी. संगीतकार छोटे बाबा, कार्यकारी निर्माता गुलाब शेख, छायांकनकर्ता प्रमोद पाण्डेय, नृत्यनिर्देशक कानू मुखर्जी, मारधाड़ और निर्देशक दिलीप यादव हैं.

मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, मोहिनी घोष, दीपक भाटिया, दिनेश राय, मेहनाज श्रॉफ, दीपू मिश्रा, द्वारिका पाण्डेय, पूनम वर्मा, रामचन्द्र शाह, कौशल शर्मा तथा गिरीश शर्मा है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments