आदिशक्ति इंटरटेनमेंट और ईस्ट एन रुस्ट मिल कर तीन भोजपुरी फिल्में बनाऐंगे

durga-pd-majumdar
सिनेमा जगत की दो बड़ी कंपनियां आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और ईस्ट एन रुस्ट ने एक साथ हाथ मिलाया है. और दोनों मिलकर तीन बड़ी भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करेंगी.

इन फिल्मों के नाम, कलाकारों के नाम वगैरह फिलहाल बाद में घोषित किये जायेंगे. इन फिल्मों पर काम शुरु हो गया है. इन फिल्मो में बड़े सितारे होंगे और उन्हे नामचीन निर्देशक निर्देशित करेंगे.

इस साल आदिशक्ति इंटरटेनमेंट की फिल्में ने सफलता के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं. पटना टू पाकिस्तान, साथियां, प्यार मोहब्बत जिन्दाबाद – तीनों फिल्मो ने कमाई का नया रिकार्ड बनाया और बिहार में तो पटना टू पाकिस्तान और साथियां दोनो को दर्शको ने १५० प्रतिशत तक ओपनिंग दी.

ईस्ट एन रुस्ट के साथ आदि शक्ति का हाथ मिलाना भोजपुरी सिनेमा के लिये एक बड़ी खबर मानी जा रही है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments