’इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ के लिए आदित्य मोहन खास


जाने माने फिल्म निर्माता एवं फिल्म वितरक प्रदीप सिंह की इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बन रही देश-भक्ति से ओत-प्रोत मल्टी स्टारर फिल्म ’इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ में मिस्टर बिहार आदित्य मोहन खास भूमिका में नजर आयेंगे. कम समय में भोजपुरी सिनेमा की दुनियां में अपनी अलग पहचान बना चुके शाईनिंग स्टार आदित्य मोहन जब भी कोई फिल्म करते हैं तो बहुत ही सोच समझकर फिल्म एवं अपना किरदार का चयन करते हैं. यही वजह है कि इनकी गणना बतौर अभिनेता एक अलग श्रेणी में की जाती है.
अपनी क्रेज को ध्यान रखते हुए आदित्य एक खास भूमिका में इन दिनों फिल्म ’इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ की शूटिंग बहुत बड़े पैमाने पर गुजरात के संजान स्थित वृन्दावन स्टूडियो में कर रहे हैं. इस फिल्म के लेखक – निर्देशक फिरोज ए आर खान हैं तथा निर्माता अनिल काबरा एवं प्रदीप सिंह हैं.
आदित्य मोहन कहते हैं कि ’यह फिल्म में जिस तरह मेरा किरदार खास है, उसी तरह से यह फिल्म भी मेरे लिए बहुत खास है. प्रदीप भईया बहुत ही बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं, जो पूरी तरह से देश-भक्ति से ओत-प्रोत है. यह भोजपुरी सिने जगत के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म होगी, जो एक अलग इतिहास रचेगी.’


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments