टपोरी बन गये हैं मिस्टर बिहार आदित्य मोहन

AdityaMohan-1Tapori2jasoos
एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति विजयपथ एगो जंग से यंग्री यंगमैन पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका से सिनेप्रेमियों के चहेते बने आदित्य मोहन अब टपोरी बन गये हैं.

जी हाँ, मिस्टर बिहार रह चुके और माडलिंग की दुनिया से फिल्म जगत तक का सफर तय कर चुके आदित्य मोहन ने ‘एक टपोरी दो जासूस’ धारावाहिक के पायलट एपिसोड की शूटिंग की है. इस धारावाहिक में आदित्य मोहन टपोरी की केन्द्रीय भूमिका में हैं. इनका यह लुक एकदम अलग है, जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि आदित्य बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. धारावाहिक ‘एक टपोरी दो जासूस’ का निर्देशन कर रहे हैं हिन्दी और उड़िया फिल्मों के जाने माने लेखक निर्देशक शिशिर मिश्रा. जिन्होंने कोरा कागज और तपस्या फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी तथा टाडा, भीगी पलकें, समय की धारा फिल्म को निर्देशित किया था. शिशिर मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

मिस्टर बिहार आदित्य मोहन थियेटर और माडलिंग के साथ साथ भोजपुरी फिल्म में भी सक्रिय हैं. इनकी आने वाली फिल्म रिंकू घोष के साथ इन्साफ का डंका है, जिसके निर्देशक एम आई राज हैं. किरणकान्त वर्मा की घमासान, शाद कुमार की साजन के घर जिसमें इनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू, निशा दूबे, प्रिया शर्मा तथा संजय पाण्डेय है.

आदित्य मोहन कहते हैं कि मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूँ कि धर्मेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा आदि हीरो को निर्देशित कर चुके निर्देशकों शिशिर मिश्रा तथा किरणकान्त वर्मा के साथ काम करने तथा उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.

एक सवाल के जवाब में आदित्य मोहन ने कहा कि माडलिंग और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद वे हमेशा भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय रहेंगे तथा उनकी कोशिश रहेगी कि अपने चाहने वालों को साल में कम से कम २ से ३ फिल्म जरूर भेंट कर पाऐं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments