दर्शको के बीच एक नये रिश्ते का प्रयोग है “जानम”

Khesari-Jaanam
भोजपुरी फिल्मों में नये प्रयोग हो रहे हैं और अच्छी बात यह है कि उन्हे समर्थन भी मिल रहे हैं. निर्माता और दर्शकोें के बीच इस नये रिश्ते को प्रयोगवादी निर्देशक मजबूत भी कर रहे है.

आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट तथा नवेव्यू मल्टी मीडिया की नयी मल्टी स्टार भोजपुरी फिल्म “जानम” की शूटिंग खतम हो गयी है. निर्देशक अजय कुमार झा ने इस फिल्म के जरिये युवकों के भटकाव और अनिश्चितता को जाहिर किया है. प्रेमी युगल के सपनों और आकांक्षाओं का एक नया सरोकार अजय ने इस फिल्म के जरिये पेश करने का प्रयास किया है. अजय की फिल्मो में आपको एक सदेश मिलेगा और जानम की कहानी आपको कई उल्लेखनीय बातें कह जाती हैं जो आपको लंबे समय तक याद रहेंगी.

अजय कुमार झा ने इसके पहले बेताव, जो जीता वही सिकंदर और हीरो नंबर वन जैसी कामयाब फिल्में दर्शकों को दी हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।