‘पटना से पाकिस्तान’ तक नाचेंगी सम्भावना सेठ


बिग बॉस सीजन २ में प्रतियोगी रह चुकी संभावना सेठ ने हाल ही में शुरू हुए बिग बॉस सीजन ८ के सभी प्रतियोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी है. सम्भावना सेठ ने कई हिंदी, कन्नड़, मराठी, तेलगू और तमिल फिल्मो में काम किया है. अपने लटको झटको से लाखो दिलो पर राज करनेवाली संभावना बिग बॉस के साथ -साथ और कई रियलिटी शो में प्रतियोगी रह चुकी हैं और कई शो की विनर भी रह चुकी है जिनमे ‘डांसिंग क्वीन’ टीवी शो शामिल है..

अगर सम्भावना सेठ की भोजपुरी फिल्मो में तड़का की बात करे तो कई भोजपुरी फिल्मो में उन्होंने अपने लटको झटको से यु.पी ,बिहार के लोगो का दिल जीता है और भोजपुरी सिल्क मानेजाने वाली संभावना सेठ अब दर्शको को एक ही फिल्म में दो बार थिरकते नजर आएंगी .जी हाँ यह वही संभावना सेठ है जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक नया आईटम नंबर का तड़का दिया है. सभावना अपने अदाओ के जरिये इतनी लोकप्रिय हो चुकी है की कई निर्माताओ को मना करने लगी है .निजी सूत्रों से पता चला है की संभावना बहुत जल्द एक ही फिल्म में दो गानो में आईटम सांग करती नजर आएंगी.फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान ‘ इस फिल्म में ‘जवानी पे सिटी…..’ इस गाने पर कोरिओग्राफर पप्पू खन्ना ने सम्भावना को नचाया और संभावना ने इतने अच्छे से इस आईटम नंबर पर डांस किया है की दर्शक इस गाने को देखकर अपनी सीट पर बैठे बैठे डांस करने लगेंगे . सुनने में तो यह भी आया है की इस फिल्म में निरहुआ ने संभावना के साथ साड़ी पहनकर अर्धनारी के रूप में नृत्य करते नजर आये.. संभावना ने पहली बार भोजपुरी फिल्म में साउथ की जानी -मानी सिल्क की तरह अपनी सेक्सी अदाओ पर साड़ी में भीगे बदन में नजर आएंगी .’पटना से पाकिस्तान ‘ इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया है और यह फिल्म काफी बड़े बजट की फिल्म है .अब देखना मजेदार होगा की इस फिल्म के दो आईटम नंबर पर सम्भावना के डांस को दर्शक कितना पसंद करते है .


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।