भोजपुरी फिल्मो में काफी समय से दर्शको को फैमिली ड्रामा देखने नहीं मिला है .फैमिली ड्रामा जिसमे पति पत्नी में प्यार फिर कुछ बातो पर नोक झोक, फिर रूठना मनाना, ये सारी बाते आजकल की फिल्मो में कहा देखने मिलती है पर बहुत जल्द ऐसी फिल्म दर्शको कोण देखने मिलेगी जो लोगो को ९० की दशक की फैमिली ड्रामा की याद दिलाएगी और यह सब आपको बहुत जल्द फिल्म ‘छिछोर बलमा ‘ में देखने मिलेगा जिसमे प्रतिभा पाण्डेय और बिरेन्द्र कुमार एक साथ नजर आएँगे और इन दोनों का किरदार भी फैमिली ड्रामा की तरह होगा.इस फिल्म में प्रतिभा और बिरेन्द्र रोमांस करते नजर आएँगे और साथ ही साथ कॉमेडी की तड़का भी लगाते नजर आएँगे .
कोबर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म बहुत फिल्म १७ अक्टूबर को बिहार में प्रदर्शित होने जा रही है यह फिल्म एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है और प्रतिभा पाण्डेय और बिरेन्द्र कुमार इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएँगे और दर्शको को इस फिल्म की साथ साथ इन दोनो कलाकारों का अभिनय भी बहुत पसंद आएगा .
(संजय भूषण पटियाला)
0 Comments