फिल्मों में आने की चाहत रखने वालों के लिए बी आर फिल्म्स

BRFilms
मुंबई महानगर की माया नगरी में हर कोई अपने सपने साकार करना चाहता है, मगर सपने साकार कम बिखरते ज्यादा हैं. युवा पीढ़ी के नवयुवक नवयुवतियों को मार्गदर्शन और सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता होती है. ऐसे ही कई मसलों को ध्यान में रखते हुए बी आर फिल्म्स इन्टरटेनमेंट का शुभारम्भ किया गया है. इस बैनर के अंतर्गत सिने जगत में अपना करियर बनाने के लिए संघर्षरत प्रतिभावान कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनका सपना साकार हो सके. नए प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने के लिए विशेष अवसर उपलब्ध किया है.

बी आर फिल्म्स इन्टरटेनमेंट ने यह नयी पहल की शुरुआत करके बहुत सराहनीय कार्य किया है. मुंबई के उपनगर नालासोपारा (पूर्व) वालई पाडा, संतोष भुवन में इस ऑफिस की ओपनिग मुख्य अतिथि उदय म्हात्रे के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. साथ ही फिल्म स्टार अविनाश शाही, कवि प्यारेलाल यादव, एमजी डीजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो के मनोज गाजीपुरी, अभिनेता अक्षय यादव, जीतू शुक्ला भी बतौर अतिथि ऑफिस का उदघाटन किये.

बी आर फिल्म्स इन्टरटेनमेंट के फिल्म निर्माता एस के विश्वकर्मा, गीतकार बृजेश चौहान, अभिनेता हरेन्द्र शर्मा व संतोष प्रजापति ने आये हुए अतिथि गण का तहेदिल से आभार व्यक्त किया. इस संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर फिल्म निर्माता एस के विश्वकर्मा हैं. गीतकार बृजेश चौहान, सहनिर्माता डी के जौनपुरिया, फिल्म निर्देशक मनोज मनमौजी, गायक कपिल मौर्या, नृत्य निर्देशक मुकेश माईकल, कलाकार मनोज कुमार, हरेन्द्र शर्मा, संतोष प्रजापति, संदीप विश्वकर्मा, सहयोगी नियाजुल मोहम्मद अंसारी, पवन पाठक, निशांत सिंह आदि हैं.


(रामचन्द्र यादव)

1 Comment

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।