बिहार में धमाल कर रही ‘नगीना’ दूसरे सप्ताह में भी धूम मचा रही

Nagina-poster2
साईदीप बैनर की फिल्म ‘नगीना’ पुरे बिहार में प्रदर्शित हो चुकी है और धमाल मचा रही है. इसके सारे शोज़ हॉउसफुल जा रहे है और दूसरी तरफ दर्शको की बेशुमार भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ रही है. पिछले सप्ताह मुंबई ,गुजरात और पंजाब में नगीना प्रदर्शित हुई थी और सभी जगह यह फिल्म इतनी हॉउसफुल हुई की फिल्म के टिकट के लिए दर्शको को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े और अब बिहार में भी कुछ ऐसा ही माहोल बन सा गया है .

‘नगीना’ फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका निभा रहे है और दर्शको को उनका किरदार और उनके द्वारा किये गए अभिनय बहुत पसंद आया है. चिंटू के अलावा इस फिल्म में रिंकू घोष ,प्रियंका पंडित,काजल राघवानी ,संजय पाण्डेय इन सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस फिल्म को २०१४ की सर्वश्रेस्ट फिल्मो में से एक फिल्म बना दिया है .दर्शको को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments