देवघर भारत के झारखंड राज्य का एक शहर है. यह शहर हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है. इस शहर को बाबाधाम नाम से भी जाना जाता है क्योंकि शैव पुराण में देवघर को बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना गया है. यहाँ भगवान शिव का एक अत्यंत प्राचीन मंदिर स्थित है. हर सावन में यहाँ लाखों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है जो देश के विभिन्न हिस्सों सहित विदेशों से भी आते हैं. इन भक्तों को काँवरिया कहा जाता है. ये शिव भक्त बिहार में सुल्तानगंज से गंगा नदी से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर देवघर में भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं.
भोजपुरी फिल्मों के स्टार, उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद, गायक मनोज तिवारी अब शंभू बाबा के इन्ही भक्तो के लिये लेकर आ रहे हैं अपना नया कांवर अलबम ‘मोर शंभू बाबा’. मनोज तिवारी के धार्मिक एलबमों की हमेशा से ही लोगो में उत्सुकता रहती है और इसी कड़ी में मनोज तिवारी का यह एलबम अपने आप श्रोताओं को आकर्षित करेगा और बाबा शंभू की भक्ति को रोम रोम में पहुँचाएगा.
इस एलबम में कुल आठ गाने हैं जिन्हे मनोज तिवारी के स्वर में सुनना वाकई एक अलग आनंद पैदा करता है. मनोज तिवारी के इस नये एलबम को जारी कर रहा है आकांक्षा म्युजिक. इस एलबम को स्वर दिया है मनोज तिवारी ने और गीतकार हैं कृष्णा बेदर्दी. मोर शंभूबाबा को संगीत से सजाया है रत्नेश के. राय ने . सहयोग दिया है प्रभुनाथ दाढ़ी . एलबम के निर्माता हैं बिजेन्द्र सिंह आकांक्षा . मनोज तिवारी खुद इस एलबम को लेकर काफी उत्साहित हैं और साफ कहते हैं कि मोर शंभूबाबा एलबम मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण है।
(शशिकांत सिंह)
0 Comments