रवि किशन मधु शर्मा के प्यार में

Madhu-Ravi
रवि किशन की अभी हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘योद्धा ‘ बिहार में ऐतिहासिक ओपनिंग लेने के बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘छपरा के प्रेम कहानी ‘ ५ सितम्बर को बिहार में प्रदर्शित के जा रही है .आपको बता दे की ‘योद्धा ‘ की अभिनेत्री मधु शर्मा जहा रवि किशन के साथ योद्धा में दोतरफा प्यार करती नजर आयी ,वही ‘छपरा के प्रेम कहानी में भी रवि किशन से प्यार की परिभाषा को समझेगी.

आजकल मुंबई में दोनों एक साथ घूमते फिरते नजर आ रहे है .पिछले दिनों उन्हें एक रेस्टोरेंट में साथ साथ देखा गया और वह उपस्थित दर्शको ने उन्हें देख लिया और उनसे ऑटोग्राफ मांगने लगे और जब यह बात मीडिया कर्मियों को पता चले इससे पहले दोनों मीडिया कर्मियों से छुपते छुपाते अपनी गाड़ियों में बैठकर चले गए

रवि किशन की आने वाली फिल्मे बाज़ीगर ,छोरा गंगा किनारे वाला,प्रेमविद्रोही ,छपरा के प्रेम कहानी ,रक्तभूमि ,नगीना है .फ़िलहाल रवि अपने आनेवाली फिल्म ‘छपरा के प्रेम कहानी ‘ के प्रोमशन में व्यथ है और उन्होंने बताया की”छपरा के प्रेम कहानी ‘पूरी मसालेदार फिल्म है जिसमे रोमांस ,एक्शन,सस्पेंस सब देखने मिलेगा .इस फिल्म में मेरी और मधु शर्मा की प्रेम कहानी दर्शको को देखने मिलेगी और किस तरह हम अपने प्यार को पूरा करने के लिए संघर्ष करते है यह इस फिल्म के माध्यम से दर्शको को देखने मिलेगा .


(संजय भूषण पटियाला, रंजन सिन्हा)

0 Comments

Submit a Comment