लाल बिहारी लाल के कांवर भजन हुए रिकार्ड्स

प्रज्ञा कंपनी टीम द्वारा जल्द ही बाजार में.
कवि,लेखक एंव पत्रकार तथा समाजसेवी लाल बिहारीलाल के दो कांवर भजन पहला बम-बम कहत कांवरिया चल,बाबा के नगरिया चल ,बाबा करिहेंकल्याण न नू हो राम तथा दूसरा कांवर लेके जाइब हम भोला नगरी भोला आश पुरईंहे मन केसगरी….जिसे स्वर दिया है लोक गायक राज किशोर ने. तथा यह प्रज्ञा कंपनी टीम सेबहुत जल्द बाजार में आने वाली है. इस गीतों को देवघर में भेंट होई ए जान एलबम केतहत रिलीज किया जायेगा.

लाल बिहारी लालइससे पहले सैकड़ों गीत टी.सीरीज, एच.एम.वी तथा वीनस सहित दर्जनों कंपनियों के लिएदर्जनों गायक गायिकाओं के लिए लिख चुके हैं. इनके लिखे कई गीत नब्बे के दशक मेंहीट हुए जो आज भी बाजरों में चल रहे है. इनके गीत गाने वालों में तारा बानो फैजाबादी,शायराबानो फैजावादी,नरेन्द्र सागर,संजय प्रभाकर,रमायण सिंह राकेट,सरिता साज,शर्मिलापांडे जय राम जुल्मी आदि शामिल हैं.उनकी भोजपुरी कविता-क्रांति बिहार के मगध ओपेनविश्वविद्यालय के एम ए तथा अंबेडकर बिहारविश्वविद्यालय के बी.ए. के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं. इन्हें भोजपुरी साहित्यसेवा के लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं.


(सोनू गुप्ता)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *