समर्पित और मेहनती निर्देशक दिनेश यादव

DineshYadav-filmDirector
दिनेश यादव बहुत ही समर्पित और मेहनती निर्देशक हैं. इनकी फिल्मों पर नजर डालें तो देखेंगे कि इनकी सभी फिल्में सुपर हिट हुई हैं.

धड़के तोहरे नावे करेजवा, प्रेम दिवानी , दिवानगी हद से, तथा कसम वर्दी जैसी चार कामयाब फिल्में देने वाले दिनेश यादव की कामयाबी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हमेशा अपनी फिल्मों में बेहतरीन देने वाले दिनेश यादव पत्रकारिता से फिल्म निर्देशन में आये और आते ही छा गये. एक्शन, कामेडी, रोमांस, ड्रामा, इश्यू प्रधान फिल्में सब कर लेते हैं दिनेश यादव पर निजी जिन्दगी में बहुत ही कम बोलते हैं. कहते हैं इंसान को नहीं उसके काम को बोलना चाहिये.

भोजपुरी के बड़े स्टार पवन सिंह के साथ साथ विराज भट्ट और राकेश मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकारों को निदेशित कर चुके दिनेश यादव के बारे में कहा जाता है कि वे जितने कलम के धनी हैं उतने ही कैमरे के भी. उन्हे पता है कि स्क्रीन पर क्या चलता है और दर्शकों को क्या चाहिये.

फिलहाल दिनेश यादव की दो और फिल्में जल्द ही प्रदर्शित होने वाली हैं जिनके नाम हैं ‘ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ और ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ जिसमें पवन सिंह और ख्याति की भुमिका है. इस फिल्म में संजय पांडे और करण पांडे जैसे दमदार अभिनेता भी हैं. फिलहाल इतना तो तय है कि दिनेश यादव जिम्मेदारियों के निर्वाह पर ज्यादा जोर देते हैं. जो उनकी सभी फिल्मों में नजर आता है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।