साथियां का होली पर रहा हंगामा

sathiya-posterरंग से सराबोर करने वाला होली इस बार भोजपुरी फिल्म साथियां के नाम रहा. बिहार में काफी धूम धाम से प्रर्दशित हुयी फिल्म साथियां को देखने के लिये बिहार के थियेटरो में इतनी भीड़ उमड़ी कि थियेटर मालिको को अलग से कुर्सियां लगानी पड़ी. बिहार के कई सिनेमाघरो में इस फिल्म को १५० प्रतिशत दर्शक मिल रहे हैं.

कई लोग तो बार बार इस फिल्म को देखने आ रहे हैं वह भी पुरे परिवार के साथ. एक बेहतर कहानी और गीत संगीत तथा नये तरीके का हाईवोल्टेज एक्शन, सधा निर्देशन, कलाकारों का बेहतरीन अभिनय यह साफ जताता है कि साथियांं लंबे रेस का घोड़ा है.

आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म साथियां में स्पेशल इफेक्ट का बढ़िया इस्तेमाल किया गया है. खेसारी लाल यादव और बला की खुबसुरत अक्षरा सिंह की मुख्य भुमिका है इस फिल्म में.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments