हिन्दू नेता बजरंगी के रोल में ‘पटना से पाकिस्तान’ में छा गये हैं राजीव दिनकर

RajivDinkar-with-Nirahua
कठिन परिश्रम से यहां तक पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के चहेते सितारे राजीव सिंह दिनकर की नयी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ इन दिनो कामयाबी का झंडा गाड़ रही है. भोजपुरी के बड़े अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनित इस फिल्म में राजीव दिनकर एक हिन्दू नेता बजरंगी की भूमिका में हैं.

इस फिल्म में राजीव दिनकर की भुमिका सबको चौका रही है. राजीव दिनकर ने इस फिल्म में एक हिन्दू नेता बजरंगी की दमदार भुमिका निभाई है जिसका मकसद है पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के सरगना को पकड़ना और वह भी जिन्दा.

इस फिल्म को मिली कामयाबी से राजीव दिनकर काफी उत्साह में हैं और साफ कहते हैं यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments