रविसिन्हा और आदिशक्ति तथा विजय लक्ष्मी की भोजपुरी फिल्म ‘इंतकाम’ की शूटिंग मुंबई में शुरु हो गई है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, विराज भट्ट और पुनम दुबे की मुख्य भुमिका है.
इस फिल्म की निर्मात्री हैं रेखा सिन्हा जिन्होंने निर्देशक रविसिन्हा के साथ मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म ‘अदालत’ और ‘हथकड़ी’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. रेखा सिन्हा की नई फिल्म ‘इंतकाम’ की पहले दिन की शूटिंग पर खास मेहमान थे फिल्म मेकर कंबाईन (एफ.एम.सी. ) के महासचिव धरम मेहरा.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments