निसार खान और रानी चटर्जी पहली बार एक साथ

NisharKhan
निसार खान की बतौर अभिनेता हमेशा कुछ अलग फिल्में करने की कोशिश रहती है. पहले सपेरा जिसकी शूटिंग चल रही है और अब दिनेश यादव के निर्देशन वाली अनटाईटल फिल्म में भी उनकी भिन्नता नजर आयेगी.

निसार खान की हमेशा कोशिश होती है कि भोजपुरी सिनेमा के नायकों के निर्धारित फ्रेम से वे बाहर निकलें. प्रस्तुति, चरित्र चित्रण, निर्वाह और निष्कर्ष में कुछ नया करने की कोशिश रहती है निसाार खान की.

अब निसार खान और रानी चटर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म प्रोडक्शन नंबर वन के शूटिंग के डेट की घोषणा कर दी गयी है. इस फिल्म की शूटिंग ६ जून से उत्तर प्रदेश में की जायेगी . फिल्म में निसार खान और रानी चटर्जी के साथ साथ संजय पांडे, करण पांडे , अनुप अरोड़ा, अयाज खान दिनेश यादव तथा सीमा सिंह की मुख्य भुमिका होगी. इस फिल्म की कहानी खुद निर्देशक दिनेश यादव ने लिखा है .

खुद निसार खान ने अपने चाहने वालों के बीच फेसबुक पर यह पोस्ट किया है कि दोस्तो आपकी मांग थी कि मुझे और रानी चटर्जी को आप एक साथ पर्दे पर देखना चाहते हैं . अब दिनेश यादव ने मुझे अपनी अगली फिल्म के लिये रानी चटर्जी जी के अपोजिट बतौर नायक साईन किया है.

नाच नचैया धूम मचैया जैसे कामयाब शो के विनर निसार मुलत: उत्तर प्रदेश से हैं और पहली फिल्म थी उनकी सपेरा जिसकी शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के सेट पर ही निर्देशक दिनेश यादव की नजर निसार पर पड़ी और उनके जबरदस्त अभिनय पावर ने दिनेश यादव को इस कदर प्रभावित किया कि तुरंत उन्होने निसार खान को अगली फिल्म के लिये बतौर नायक रानी चटर्जी के अपोजिट साईन कर लिया.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।