स्टेज शो में व्यस्त हैं प्रवेश लाल

भोजपुरी फिल्मों के युवा सितारें प्रवेश लाल यादव यानी कि जूनियर निरहुआ इन दिनों अपने स्टेज शोज को लेकर व्यस्त हैं। प्रवेश 27 नवम्बर से लेकर 08 दिसम्बर तक पूर्वाचल के विभिनन कस्बा, शहर में अपना स्टेज शो प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान प्रवेश आजमगढ़, देवरिया, बलिया, कुशीनगर सहित पूर्वाचल के कई शहरों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘‘चलनी के चालल दुल्हा, आज के करण अर्जुन, तू ही मोर बालमा, दिल व औलाद जैसे फिल्मंे कर चुके प्रवेश की ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ जल्द ही प्रदर्शित होगी।


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

0 Comments

Submit a Comment