कसम पैदा करने वाले की – फिल्म का फर्स्ट लुक आउट


तन्वी मल्टीमीडिया द्वारा निर्मित फिल्म ‘कसम पैदा करनेवाले की’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार की यह फिल्म भरपूर एक्शन से भरी फिल्म है जिसे फिल्म के पोस्टर में देख सकते है. फिल्म में यश के साथ एक कुत्ता और बन्दर भी है जो फिल्म में काफी मुख्य भूमिकाओं में हैं. निर्देशक पराग पाटिल द्वारा निर्देशित की गयी इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह है जिनके साथ यश ने कई फिल्मे की है.

‘कसम पैदा करनेवाले की’ फिल्म की शूटिंग गुजरात के संजान में की गयी है. फ़िल्म में यश के अपोजिट रितु सिंह और निधि झा रोमांस करते नजर आएगी. अपनी फिल्म ‘कसम पैदा करनेवाले की’ के बारे में यश बताते है – ”मैंने कई एक्शन से भरी फिल्मे की है लेकिन यह फिल्म मेरी पुरानी सभी फिल्मो से बिलकुल हटकर है. इस फिल्म में मेरे साथ एक कुत्ता और बन्दर है जो हमारे फिल्म के हीरो ही है. मैं इस फिव्म में एक मदारी की भूमिका निभा रहा हूँ, आशा करता हूँ कि इस फिल्म की कहानी दर्शको को काफी पसंद आएगी.”.

यह फिल्म जल्द ही दर्शको के मनोरंजन के लिए प्रदर्शित की जाएगी.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।