पाखी का सिक्सर

भोजपुरी फिल्मों की नं॰-1 अदाकारा पाखी हेगड़े के खाते में एक नई उपलब्धि जुड़ गयी है सिक्सर मारने का। अब भला फिल्मी दुनिया के कलाकार कब से क्रिकेट खेलने लगे? तो बता दूँ कि ई सिक्सर क्रिकेट की नहीं, सफलता की है। लगातार छह हिट फिल्म देने का छक्का। भोजपुरी दिलों की धड़कन पाखी ने इस वर्ष की शुरूआत में ‘‘आखिरी रास्ता’’ से हिट शुरूआत की। इस फिल्म में तीन नायिकाओं में पाखी ने बाजी मारी। फिर होली पर आई पाखी की ‘‘मैं नागिन तू नगीना’’ प्रदशित् की गई और यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई। फिर पाखी का नया अंदाज दर्शकों ने ‘‘दुश्मनी’’ में खूब सराहा। ‘‘औलाद’’ व ‘‘संतान’’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई व साथ ही साथ पाखी ने अपने जीवन का सवश्रेष्ठ भूमिका देकर दर्शकों व समीक्षकों की खूब सराहना पाई। पाखी ने इस वर्ष की अपनी छठी हिट फिल्म ‘‘निरहुआ मेल’’ के रूप में दी। लगातार 3 वर्षों से भोजपुरी की नं॰-1 नायिका पाखी इस सफल फिल्मों के सिक्सर से काफी गदगद हैं। गौरतलब है कि निरहुआ मेल ने वाराणसी में रिकार्ड बिजनेस किया है।
<hr />
(स्रोत – प्रशांत निशांत)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *