रवि कश्यप को भिखारी ठाकुर सम्मान मिला

कला व संस्कृति से सम्बन्ध रखनेवाले हर भोजपुरी भाषी का एक सपना होता है कि कभी उसे भी भिखारी ठाकुर सम्मान से नवाजा जाये. और ऐसे ही कलाप्रेमी व भोजपुरी फिल्म निर्देशक रवि कश्यप का वो सपना साकार हुआ.. 18 दिसंबर को जब उन्हें भोजपुरी के शेक्सपियर माने जाने वाले भिखारी ठाकुर की याद में आयोजित सम्मान समारोह में भोजपुरी कला और संस्कृति में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह भिखारी ठाकुर के गाँव कुतुबपुर बिहटा, बिहार में संम्पन हुआ…

रवि कश्यप को भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक सार्थक और एक उम्दा फिल्मकार के रूप में जाना जाता है. उनकी फिल्म मनोरंजन के साथ सीधे-सीधे सामाजिक सरोकारों से जुडी होती है. उनकी फिल्म ‘बी. ए.पास बहुरिया’ आज भी अपनी विषयवस्तु के लिए याद की जाती है. उनकी अगली रिलीज होनेवाली फिल्म है ‘राजा जी’ जिसमे मुख्य कलाकार हैं- मनोज पाण्डेय एवं सुप्रेरणा सिंह. रवि, अनूप जलोटा की एक अनाम फिल्म पर भी काम कर रहे हैं जिसकी पटकथा कम्प्लीट हो गई है. इसके आलावा रवि कश्यप की दो और फिल्मे है जिनमे से एक की शूटिंग जनवरी अंत में शुरू होगी.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *