सीमा सिंह और जोनू बने नाच नचईया धूम मचईया के विजेता

भोजपुरिया दर्शकों के दिलों की धड़कन सीमा सिंह और आरा के जोनू सिंह की जोड़ी महुआ टीवी के अनोखे डांस रियलिटी शो “नाच नचईया धूम मचईया” के विजेता बने हैं. सीमा और जोनू ने रिंकू घोष और मदन तथा अनारा गुप्ता और निसार खान की जोड़ी को हरा कर यह शो जीता.

शो के ग्रैंड फिनाले में सीमा और जोनू की जोड़ी ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं और शो के निर्णायक सुधा चन्द्रन, कानू मुखर्जी, गणेश आचार्य और भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी की पहली पसंद बने. विजेता सीमा सिंह और जोनू की जोड़ी को पुरस्कार के रूप में पन्द्रह लाख रुपये दिये गये.

शो की उप विजेता जोड़ी रही रिंकू घोष और मदन की जोड़ी. अनारा गुप्ता और निसार की जोड़ी तीसरे स्थान पर आई. इस ग्रैंड फिनाले का संचालन सुपर स्टार रवि किशन ने किया और इस मौके पर भोजपुरिया महानायक कुणाल सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

शो का निर्माण साईंबाबा टेलीफिल्म्स ने किया था.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

1 Comment

  1. amritanshuom

    बहुत -बहुत बधाई सीमा जी आ जोनू जी के .
    कहे कि आरा जिला उखड़ देला किला .
    ओ.पी.अमृतांशु

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *