मनोज तिवारी करेगें आईनेक्स्ट के खिलाफ मानहानि का दावा

– शशिकांत सिंह

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के समाचार पत्र आईनेक्स्ट को मानहानि का नोटिस भेजने का निर्णय लिया है. इस समाचार पत्र ने मनोज तिवारी पर अपनी पत्नी के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया है तथा लिखा है कि मनोज तिवारी अपनी पत्नी रानी के नाम की सारी प्रॉपर्टीज अपने नाम ट्रांसफर कराते जा रहे हैं. इस इश्यू पर दोनों के बीच काफी विवाद भी है मगर रानी की एक नहीं चल रही है. इस समाचार पत्र ने यह भी लिखा है कि मनोज तिवारी वाराणसी के कौशलेश नगर के मकान को अपनी इकलौती बेटी के नाम पर करने के अपने वादे से भी मुकर गए, फाइनली वो मकान भी अब उनके अपने नाम हो चुका है. समाचार पत्र ने मनोज तिवारी की गलत छवि प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि फिल्मों के साथ-साथ अब उनका ज़्यादा ध्यान अपने पॉलिटिकल कैरियर पर है. इसके लिए वह रानी तिवारी से चल रहे तक़रार को पूरी तरह ख़त्म करना चाहते हैं ताकि बाद में कोई इश्यू न बने. इस मामले में मनोज तिवारी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ कहा गया है कि इस समाचार पत्र आईनेक्स्ट द्वारा आए दिन मनोज तिवारी की छवि को खराब की जा रही है तथा जानबूझ कर मनगढ़ंत बाते प्रकाशित की जा रही हैं. ऐसे में आईनेक्स्ट समाचार पत्र को मानहानि की नोटिस मनोज तिवारी की ओर से भेजने का निर्णय किया गया है. जिससे मनोज तिवारी के खिलाफ उपरोक्त समाचार पत्र गलत व मनगढ़ंत ख़बरें प्रकाशित करना बंद करे.

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।