हमार फर्ज़ में रितिका शर्मा के अभिनय की तारीफ

RitikaSharma
अब तक कई सफल फिल्मों में आकर्षक एवं काबिले तारीफ़ अदाकारी व नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिल में बहुत ही आसानी से घर बनाने में सफल अदाकारा रितिका शर्मा के अभिनय की खूब प्रशंसा की जा रही है. फ़िल्म निर्देशक रमाशंकर के लाजवाब निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार फर्ज़’ को मुम्बई में बढ़िया सफलता मिली है. जुर्म और इन्साफ की लड़ाई के बीच रितिका ने ‘हमार फ़र्ज़’ को बखूबी निभाया है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment