‘‘चिकनी चमेली’’ बनी आइटम गर्ल सपना

अगर हॉट आईटम गर्ल ‘‘चिकनी चमेली’’ सपना की हॉट बॉडी पर आपकी नजर फिसल जाए तो भी कोई बात नहीं है. ऐसा लगता है कि सपना अब भोजवुड की नई आइटम गर्ल ‘‘चिकनी चमेली’’ बनकर लोगों के दिल का चैन चुराने वाली है. कुछ साल पहले धक-धक बॉलीवुड की गर्ल माधुरी दीक्षित ने लाल व हरे रंगी की महाराष्ट्रियन साड़ी में ‘‘हमको आजकल है इंतजार…..’’ गाने पर लावणी डांस करके खूब जलवे बिखेरे थे. अब सपना भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए निर्देशक अशोक अत्रि की ‘‘बुलन्दी’’ में कुछ ऐसा ही करने वाली है. जल्द ही लोगों को ‘‘बुलन्दी’’ के गाने देखने के लिए मिलेगी. ठीक बॉलीवुड के आइटम गाने ‘‘मुन्नी बदनाम हुई…..’’ से प्रेरित होकर सपना ने रवि किशन स्टारर निर्देशक के.डी. की फिल्म ‘‘प्राण जाई पर वचन ना जाई’’ में रवि किशन के साथ साढ़े तीन बजे मुन्नी जरूर मिलिह पर आइटम करके पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री को हिला देने वाली काम किया है. यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज की जाएगी.

सूत्रों से पता चला है कि सपना पहली बार शीघ्र ही भोजपुरी में मेन हीरोइन का रोल अदा करने वाली है. इसके लिए वह एक महीने से लगातार जीम एव एक्टींग का भरपूर कोर्स कर रही है. वैसे सपना अभी तक भोजपुरी में कई दर्जन फिल्मों में आईटम गाने कर चुकी है. जैसे ’’खटाई लाल मिठाईलाल’’, ‘‘पूरब’’, ‘‘पप्पू से प्यार हो गईल’’, उग हो सूरज देव, भोजपुरिया डॉन, ससूसरी जिंदाबाद, देवर जी, विधी के विधान, तू ही मोर बालमा, इत्यादि हैं. वैसे आपको बता दे कि सपना का जन्म हैदराबाद में हुआ लेकिन नासिक में ग्रेज्यूवेशन करने के बाद वो मुम्बई आ गयी. सपना मूलतः लखनऊ की रहने वाली हैं. इनकी पहली हिन्दी फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के साथ थी, ‘‘गुण्डा’’. जो सुपर हिट थी उस जमाने की. अभी तक ये हिन्दी, मराठी, तेलगू, मलयालम, भोजपुरी भाषाओं के फिल्मों में काम कर चुकी है. सपना जी की लगभग सभी भाषाओं को मिलाकर 275 से भी ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.


(स्रोत – संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।