छलकत हमरो जवानियाँ ने क्रॉस किया 150 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह का गाया हुआ गाना ‘छलकत हमरो जवानियाँ’ एक ऐसा गाना है, जिसे हर कोई बड़े चाव से सुनता व देखता है. भोजपुरी सिने जगत व जन जन में लोकप्रिय यह गाना सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया है, जिसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर 150 मिलियन से अधिक व्यूज पार किया है. इस गीत को मधुर स्वर दिया है पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने. संगीतकार मधुकर आनंद व गीतकार आजाद सिंह हैं. पवन सिंह और काजल राघवानी के लाजवाब परफॉर्मेंस से सजा हुआ सुपरहिट भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया राजा का यह गाना जब से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और तब से ही नंबर वन पर रहा है. मध्य के कुछ दिवस इस गाने के व्यूज की रफ्तार धीमी जरूर हुई थी, मगर फिर से नंबर वन की जगह बना लिया है.
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिने संगीत को नया आयाम दे रही म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने फिल्म भोजपुरी भोजपुरिया राजा का सभी डिजीटल राइट्स लिया है. इस फिल्म का यह गाना अब तक का सबसे बड़ा हिट हुआ है. वसुंधरा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व सह निर्माता संदीप सिंह हैं. लेखक वीरू ठाकुर, मार्केटिंग हेड विजय यादव, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं. छायांकन देवेन्द्र तिवारी व संकलन दीपक जौल का है.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments