नेपाल की तराई से भोजपुरी सिनेजगत तक परदेशी शाह

PardeshiShah
नेपाल के चर्चित अभिनेता परदेशी शाह अब भोजपुरी सिने जगत में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. नेपाल फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय कौशल से अलग पहचान बनाने के बाद प्रतिभावान नायक परदेशी शाह अब भोजपुरी सिनेमा में मजबूती के साथ कामयाब कदम रख दिये हैं.

परदेशी शाह की फिल्म “एस पी खरेल” के सफल प्रदर्शन से सिनेप्रेमियों के साथ-साथ फिल्म जगत के निर्माताओं व निर्देशकों का भी ध्यान इनकी ओर आकर्षित हुआ. प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रमाकान्त प्रसाद ने भोजपुरी फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” में बतौर हीरो चयन किया. यह फिल्म बिहार में सफल प्रदर्शन के बाद मुंबई में भी प्रदर्शित की गई है. इसके अलावा परदेशी शाह शीघ्र ही भोजपुरी फिल्म दीवाना -2 तथा एस पी खरेल -2 में नज़र आने वाले हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *