भोजपुरी फिल्म इंतकाम का धूमधाम से हुआ मूर्हुत

inteqkam 2
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित निर्देशक रविसिन्हा और जानी मानी फिल्म फाईनेंस कंपनी आदि शक्ती इंटरटेनमेंट की नयी भोजपुरी फिल्म इंतकाम का मुर्हुत धूमधाम से मुंबई के अंधेरी स्थित जिप ट्रेक स्टूडियो में किया गया. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेशारी लाल यादव और एक्शन स्टार विराज भट्ट् मु्ख्य भुमिका में हैं. इस फिल्म की निर्मात्री हैं रेखा सिन्हा. रेखा सिन्हा ने इसके पहले निर्देशक रविसिन्हा के साथ सुपर डुपर हीट मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म अदालत और हथकड़ी जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. रेखा सिन्हा की नयी फिल्म इंतकाम के मूर्हूत पर खाश मेहमान थे बिहार के जाने माने फिल्म वितरक और विधायक डाक्टर सुनील कुमार.

इस अवसर पर मेहमानों का ग्रुप फ्रेम बना तो उसमें शामिल हुये आदि शक्ती इंटरटेनमेंट के कर्ता धर्ता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और खुद डाक्टर सुनील कुमार,भोजपुरी सुपर स्टार खेशारी लाल यादव तथा निर्माता रेखा सिन्हा एवं निर्देशक रवि सिन्हा. इस अवसर पर नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, खलनायक अवधेश मिश्रा और फिल्म के प्रचारक शशिकांत सिंह भी मौजूद थे. रविसिन्हा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि उनकी फिल्म इंतकाम भोजपुरी दर्शको की कसौटी पर खरी उतरेगी. उधर आदिशक्ती इंटंरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने भी रविसिन्हा की तारीफ की. डाक्टर सुनील ने फिल्म इंतकाम की पुरी टीम को शुभकामना दी.

इस अवसर पर भोजपुरी सुपर स्टार खेशारी लाल यादव ने कहा कि रविसिन्हा जी के निर्देशन में मैनेैे फिल्म हथकड़ी की थी वे लाजवाब निर्देशक हैं. अपनी भूमिका के बारे में खेशारी लाल यादव ने कहा कि फिल्म इंतकाम में उनकी भुमिका काफी अलग और चुनौती पुर्ण है. जे.आर. फिल्म कंबाईन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुमन वर्मा और ओमप्रकाश डी शर्मा . फिल्म का संगीत घुंघरू ने दिया है. फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन जारी है. फिल्म इंतकाम जल्द ही सेट पर जायेगी.


(शशिकांत सिंह )

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *