भोजपुरी सिनेमा को अंतराष्ट्रीय फलक पर ले जाएंगे निरहुआ

– प्रशांत निशांत

Nirahua and Pakhi kissing sceneभोजपुरी फिल्मों के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ वर्ष 2012 में भोजपुरी सिनेमा को अंतराष्ट्रीय फलक पर ले जाने के लिए प्रयत्नशील हैं. निरहुआ कहते हैं कि हर वर्ष मैंने व मेरी पूरी टीम ने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं और उस सफलता को हम इस वर्ष भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
निरहुआ की इस वर्ष पहली प्रदर्शित फिल्म होगी रामाकांत प्रसाद निर्देशित ‘खून पसीना’. इस फिल्म में निरहुआ व पवन सिंह की जोड़ी होगी. फिर निरहुआ भिखारी ठाकुर के नाटक पर बनी ‘बिदेसिया’ ले कर आएंगे. अभय सिन्हा निर्मित व रंजन सिंह निर्देशित ‘बिदेसिया’ कई फिल्म समारोह में दिखाई जाएंगी. इस फिल्म को ओवरसीज में भी प्रदर्शित करने की योजना है. निरहुआ की अगली रिलीज दीपक सावंत की ‘गंगादेवी’ होगी. ‘गंगादेवी’ में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाई गई है. इस फिल्म में निरहुआ कई बड़े हिन्दी सितारों के साथ नजर आयेंगे. निरहुआ की फिल्म जगदीश शर्मा निर्देशित ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ आएगी. इस फिल्म में निरहुआ बिहारी युवक की भूमिका में नजर आयेंगे. इस वर्ष निरहुआ की असलम शेख निर्देशित बहुतप्रीक्षित ‘रखवाला’ भी आएगी. इसके अलावा निरहुआ एक बार फिर पवन सिंह के साथ नजर आयेंगे अभय सिन्हा की ‘एक दूजे के लिए’ में. अनिल अजिताभ निर्देशित यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी. इसके अलावे निरहुआ की राजेश पप्पू, बिटू सरदार व सेनूर इंटरटेनमेंट की फिल्मे भी प्रदर्शित होंगी.
लगातार 5 वर्षों से भोजपुरी के किंग निरहुआ इन सभी फिल्मों के सफलता के प्रति आश्वस्त भी है.

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।