रथवा सजा के सातो बहिनिया – यू ट्यूब पर रिलीज

छठ पूजा के शुभ अवसर पर रोहित फिल्म एंटरटेनमेन्ट निर्मित भोजपुरी म्यूजिक एलबम ‘‘रथवा सजा के सातो बहिनिया’’ यू ट्यूब पर जारी किया गया, जो संगीत प्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और गीत ‘‘सातों बहिना जी के कलशा! छाक फूल भरवली न हो!! का व्यूज़ लाखों मंे पहुंच गया है। इस एलबम के निर्माता-रोहित प्रसाद, गीतकार श्याम जी श्याम, संगीतकार अखिलेश कुमार-रवि तिवारी और गायिका सीमा जासवाल हैं। इस भोजपुरी एलबम की रिकार्डिंग अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित सुर म्यूजिक स्टूडियो में हुई है।


(समरजीत)

0 Comments

Submit a Comment