राजपाल यादव के साथ रोमैंस करते नजर आएगी गुंजन पंत

rajpalyadav-gunjanpant
भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अभिनेत्री गुंजन पंत इन दिनों अपनी हिंदी फिल्म ‘अपरचित शक्ति ‘ की शूटिंग मुम्बई में कर रही है .इस फिल्म में गुंजन के साथ बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .इस फिल्म में गुंजन और राजपाल की जोड़ी को दर्शक रोमैंस और एक्शन करते देखेंगे . .इस फिल्म के लेखक निर्देशक सनी कपूर है .गुंजन पंत और सनी कपूर ने एक साथ धारावाहिक ‘चन्द्रमुखी’ और ‘जिंदगी एक सफर ‘ में काम किया है . .राजपाल यादव के साथ गुंजन पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है जिसे लेकर गुंजन काफी उत्तसाहित है .गुंजन पंत ने बताया ” अपरचित शक्ति ‘ यह फिल्म मेरे लिए काफी मायने रखती है क्योंकि इस फिल्म में मेरे डायरेक्टर सनी कपूर है जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है और सनी कपूर के साथ काम करने का अनुभव हमेशा ही बहुत अच्छा होता है.कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मो में अपने कॉमेडी से दर्शको को हँसाने वाले राजपाल यादव इस फिल्म में मेरे साथ है,दर्शको ने हमेशा उन्हें कॉमेडी करते देखा है लेकिन इस फिल्म में राजपाल कॉमेडी के साथ साथ एक्शन और रोमैंस भी करनेवाले है .इस फिल्म में मेरा किरदार मेरे दर्शको को काफी पसंद आएगा और लोगो को काफी आकर्षित भी करेगा .”
रविन्द्र टुटेजा इस फिल्म के निर्माता है .इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में बड़े ही जोरो शोरो से की जा रही है और फिल्म को मार्च तक प्रदर्शित किया जाएगा


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *