लागी नाही छुटे रामा का टीजर हुआ आउट

निर्माता निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म ‘लागी नाही छुटे रामा’ का टीजर आउट हो गया है. इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और हर तरफ चर्चा है कि यह फिल्म लीक से हटकर बनी है तथा लोग इस टीजर को बार बार देख भी रहे हैं.

पवन सिंह और काव्या की जोड़ी वाली इस फिल्म को लेकर ना फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा और पवन सिंह भी काफी उत्साह में हैं. जगदीश शर्मा कहते हैं पवन सिंह और काव्या की जोड़ी फिल्म में तरोताजा लगती है और फिल्म की कहानी ऐसी है कि लोगो का भरपूर मनोरंजन होगा.

लागी नाही छुटे रामा के प्रस्तुतकर्ता हैं आशु निहलानी और राज लालचंदानी . इस फिल्म का निर्माण क्राउन फिल्म्स और जगदीश शर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म की पटकथा खुद तैयार किया है निर्देशक जगदीश शर्मा ने. फिल्म लागी नाही छुटे रामा की कहानी और संवाद तैयार किया है के.मनोज सिंह ने जबकि संगीत घुंघरु का है और गीतकार हैं प्यारेलाल कवि,अरविन्द तिवारीऔर आजाद सिंह. मारधाड़ निर्देशक हैं हीरा यादव. ड्रेस डिजाईनर हैं बादशाह खान.

इस फिल्म में पवन सिंह के साथ साथ काव्या, प्रियंका पंडित, कुनाल सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा,हीरा और निरज बादशाह की मुख्य भुमिका है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments