अब इन दिनो जिसे देखो वही राजनीति में जाना चाह रहा है तो भला सीमा सिंह क्यो पीछे रहें . मगर सीमा सिंह तो बिना राजनीति में गये ही विधायक बनने की तमन्ना रखती थी और उनकी यह तमन्ना पुरी हो गयी है भोजपुरी फिल्म ‘विधायक जी’ से.
इस फिल्म की शुरुआत सीमा सिंह के आयटम नंबर पेश से होती है जो इसका टाइटल सांग भी है.
इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत और निर्देशक पम्मी तिवारी हैं. कलाकारों में राकेश मिश्रा, रंजीत सिंह, मनोज माहेश्वर और प्रिया शर्मा तथा अनामिका पांडे की मुख्य भुमिका है.
अब एक और राज आपको बताता हूं . सीमा सिंह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली हैं और विधायक जी में उनका आयटम नंबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्माया गया. वैसे आपको बतादें कि सीमा सिंह इन दिनो लगातार उत्तर प्रदेश में शुटिंग कर रही हैं. पिछले १५ दिनो से सीमा सिंह उत्तर प्रदेश में ही थीं और मुंबई लौटी तो बस पुछिये मत. लग गईं मंत्रीमंडल में शामिल होने का जुगाड़ लगाने में.
अजी सीमा सिंह ‘विधायक जी’ बनी तो अगला कदम मंत्री बनना तो तय है ना.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments