सुदीप पाण्डेय ‘सिपाही ‘ की शूटिंग में व्यस्त

Sudeep-Sipahi
भोजपुरी फिल्मो के हीरो सुदीप पाण्डेय जो अब तक कई सुपरहिट फिल्मे देते रहे है और दर्शको के प्यार और आशीर्वाद को अपना सबसे बड़ा गहना मानते है और हर फिल्म में कुछ नयापन दिखाते है वे अब बहुत जल्द एक सिपाही की भूमिका में नजर आएँगे.

आज कल सुदीप पाण्डेय अपनी आनेवाली फिल्म ‘सिपाही’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. बताते हैं कि यह फिल्म एक बहुत ही बड़े मुद्दे पर बनी है और पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में सुदीप पाण्डेय का किरदार एक गंभीर सिपाही का किरदार है जिसको बखूभी निभा रहे है सुदीप क्योंकि सुदीप जो भी काम करते है वह बहुत अच्छा और तारीफ के लायक होता है.

श्री सागर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सिपाही ‘ का निर्देशन और निर्माण संजय त्रिपाठी कर रहे है और इस फिल्म में सुदीप पाण्डेय के साथ रीतु पाण्डेय,अजय कुमार यादव,लव कुमार और कई कलाकार नजर आएँगे .


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments