“के लिही टेण्डर” का मुहूर्त सम्पन्न

KeLihiTender
अविनाश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाली भोजपुरी फिल्म ‘के लिही टेण्डर’ का भव्य मुहूर्त एक्शन स्टार विराज भट्ट के हाथों सम्पन्न हुआ. निर्माता डॉ. एस.डी. गौतम (गोविन्दा) ने इसकी घोषणा की फिर विराज ने नारियल फोड़कर एक क्लैप शॉट दिया.

यह आयोजन स्टार हाऊस, चार बंगला म्हाडा, अंधेरी (प.) में हुआ, जहां फिल्म जगत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं. लेखक नन्हें पाण्डेय हैं और सह-निर्माता मुख़्तार अहमद हैं. गीतकार सुधाकर शर्मा व प्यारेलाल यादव और संगीत निर्देशक अनुज तिवारी हैं. नृत्य निर्देशक अशोक मयंक, एक्शन दिलीप यादव और छायांकन दिलीप जॉन का है. शेष प्रमुख कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है.


(समरजीत)

0 Comments