जय हो जगदम्बा माई ‘के १०० दिन सफलतापूर्वक को धूम धाम से मनाया गया

RaviKishan-ChahatBachchan श्री गौरीशंकर आर्ट्स प्रा.ली .के बैनर तले बनी फिल्म ‘जय हो जगदम्बा माई’ ने अपने १०० दिन से भी ज्यादा सफलतापूर्वक कर लिए है और अपने इसी फिल्म की सफलता के लिए हाल ही में धूम – धाम से पार्टी किया गया जिसमे इस फिल्म के सभी कलाकार और इस फिल्म से जुड़े सभी लोग मौजूद हुए.और साथ ही साथ इस फिल्म से जुड़े सभी लोगो को इस फिल्म की बेहतरीन कामियाबी के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया .इस अवार्ड प्रोग्राम के मौके पर अपनी ढेर सारी शुभकामनाये देने पहुंचे कई जानी मानी हस्तिया जिनमे रवि किशन ,उदित नारायण ,डॉली बिंद्रा,सुदीप मुखर्जी,रजनिका गांगुली और इन सभी के अलावा फिल्म जगत से जुड़े कई लोगो ने आकर इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के लिए इस फिल्म के अभिनेता सुदीप पाण्डेय और इस फिल्म की निर्मात्री रंजू सिन्हा के ढेर साड़ी बधाई देकर उनका मान बढ़ाया .
इस फिल्म का निर्देशन राज वर्मा ने किया है वही इस फिल्म की निर्मात्री रंजू सिन्हा है.रंजू जी ने बताया की ”यह फिल्म हमारी धार्मिक होने की साथ साथ एक्शन प्रधान फिल्म है और दर्शको का ढेर सारा प्यार इस फिल्म को मिला है और मैं इस फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय इस फिल्म से जुड़े हुए हर एक इंसान जो देना चाहती हूँ जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में मेहनत की है और उनकी यही मेहनत रंग लायी है
फिल्म में कलाकारों की बात की जाय तो सुदीप पाण्डेय ,नाज सिन्हा ,सुदेश बेरी ,शांति कुमारी सिंह ,राजेश सोनी और भी कई कलाकार है और मेहमान कलाकार की भूमिका दिव्या द्वेदी ,महेश राजा ,सुमित्रा देसाई और मयुरी ने किया है.वही इस फिल्म की निर्मात्री ,गीतकारऔर कहानी डॉ.रंजू सिन्हा द्वारा दिया गया है और निर्देशन राज वर्मा और सह-निर्देशन राजा सुदर्शन सिंह ने किया है और अपने नृत्य का जलवा दिनेश बलराज ने दिखाया है.

जगदम्बा माई का किरदार निभाने वाली चाहत बच्चन है काफी खुश

फिल्म ‘जय हो जगदम्बा माई’ की अपार सफलता के बाद इस फिल्म में जगदम्बा माई की भूमिका निभाने वाली चाहत बच्चन काफी खुस है और आपको बता दे चाहत अभी मात्र १५ वर्ष की है और यह उनकी पहले फिल्म है और इस फिल्म को इतनी सफलता मिलने पर चाहत को बेहद खुसी हुई है .चाहत मलेशिया में रहती है और इस फिल्म की निर्मात्री डॉ.रंजू सिन्हा उनकी बुआ जी है .मलेशिया में अपनी पढाई पूरी कर रही चाहत को इस फिल्म में काम करके बहुत खुसी हुई है और चाहत ने बताया की ”इस फिल्म में मैं माता का किरदार निभा रही हूँ और माता का किरदार निभाना बाकि किरदार निभाने से काफी मुस्किल होता है पर मेरी बुआ और इस फिल्म के हीरो सुदीप पाण्डेय दोनों ने मुझे बहुत मदद की और मुझे सिखाया और उनकी मेहनत की वजह से ही मैं इस किरदार को निभा पायी और दर्शको ने जगदम्बा माई को पसंद किया.और इस फिल्म के निर्देशक राज वर्मा ने भी मुझे बहुत सिखाया जिसके कारण ही मैं इस किरदार को बखूबी निभा पायी.”
चाहत मलेशिया में अपनी पढाई कर रही है और हाल ही में इस फिल्म की सफलता के लिए किये गए अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए चाहत मुंबई आई थी.और चाहत को भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सुपरस्टार रवि किशन के हाथो अवार्ड से सम्मानित किया गया चाहत ने कोई एक्टिंग क्लास नहीं की है फिर भी इस फिल्म में उन्होंने धमाकेदार अभिनय का प्रदर्शन किया है .मलेशिया में रहकर भी चाहत को हिंदी फिल्मे देखना बहुत पसंद है सलमान खान और दीपिका पादुकोण ,चाहत के फेवरेट कलाकार है.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments