दिल तोहरे पे आईल बा का भव्य मुहूर्त संपन्न

DilTohrePeAailBa
सागर फिल्म क्रिएशन्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म दिल तोहरे पे आईल बा का भव्य मुहूर्त किया गया. इस फिल्म का मुहूर्त प्रसिद्ध समाजसेवी व मंत्री डॉ रामेश्वर कुशवाहा के शुभ कर कमलों द्वारा किया गया. फिल्म के निर्माता सुमिताभ सिंह हैं निर्देशन कर रहे हैं कुशल निर्देशक शाद कुमार. लेखक रेनू तिवारी, संगीतकार पाल कानपुरी हैं तथा गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, संजीत निर्मल व अनिल हैं. छायांकन श्यामल दा, नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी, मारधाड़ शाबुद्दीन शेख का है. मुख्य भूमिका में सत्येन्द्र सिंह, पूजा बक्श, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, के के गोस्वामी, मेहनाज़ श्राफ, सोनू पाण्डेय, रोशन सिंह, किरण पाण्डेय, बाल गोविन्द बंजारा, देव सिंह, राजू श्रेष्ठा, करन चौधरी, सुमिताभ सिंह, शबनम शेख, शालू तथा संजय पाण्डेय इत्यादि हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments