“दिल भईल दीवाना” मुम्बई में 9 जनवरी से

ArvindAkelaKallu
ArchanaSingh
युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला कल्लू नए साल के शुरुआत में ही 9 जनवरी से मुम्बई के सिनेमघरों में एक बड़ी प्रस्तुति ‘दिल भईल दीवाना’ फिल्म के जरिये सिनेप्रेमियों के बीच में धमाल मचाने आ रहे हैं.

कथाकार, निर्माता एवम् निर्देशक अरविन्द चौबे की इस फ़िल्म की रोमांटिक भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू दो नायिकाओं के साथ रोमांस कर रहे हैं. एक है भोजपुरी सिनेजगत में ग्लैमर क्वीन के रूप में चर्चित अर्चना सिंह और दूसरी हैं युवाओं की दिल अज़ीज गायिका व अभिनेत्री निशा दूबे.

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिरी माह तक सजना मंगिया सजाई द हमार, एक लैला तीन छैला, दीवानगी हद से आदि भोजपुरी फिल्मों के जरिये दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ चुके अरविन्द अकेला कल्लू नूतन वर्ष के पहले ही महीने में दो भोजपुरी फिल्म ‘दिल भईल दिवाना’ तथा ‘हुकूमत’ के माध्यम से दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले हैं.

इस फिल्म में अर्चना सिंह बोल्ड और ग्लैमर अवतार में नज़र आने वाली ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह की इस साल के पहले ही महीने में ही तीन भोजपुरी फिल्म – दिल भईल दीवाना मुंबई में तथा एस एस फिल्म फैक्ट्री प्रस्तुत विजय पथ और यू के विभूति प्रस्तुत जान तू जहान तू बिहार में – प्रदर्शित होने वाली है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments