निशा दूबे का मुम्बई में दिल भईल दीवाना

NishaDubay-Kallu
अपनी मधुर व सुरीली आवाज़ से संगीतप्रेमियों की दिल अज़ीज गायिका व अभिनेत्री निशा दूबे की भोजपुरी फ़िल्म दिल भईल दीवाना का 9 जनवरी से प्रदर्शन किया गया. यह फ़िल्म मुम्बई और गुजरात के जिन जिन सिनेमाहाल में रिलीज की गई है हर जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू का भी दिल रुपहले पर्दे पर धड़का रहीं निशा दूबे सिनेप्रेमियों को खूब लुभा रही हैं. इनके नृत्य और अदा पर दर्शक फ़िदा हो रहे हैं. इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक अरविन्द चौबे ने कुशल निर्देशन करके फिल्म का बहुत ही उम्दा निर्माण किया है. दर्शक फ़िल्मके साथ साथ अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे के रोमांटिक जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments