पूनम दुबे अब रवि सिन्हा की इंतकाम में

PunamDubay
भोजपुरी की हॉट बेबी पूनम दुबे को आप जल्द ही शूटिंग करते हुये पांयेगे फिल्म ‘इंतकाम’ में.

जाने माने निर्देशक रवि सिन्हा की इस फिल्म में पूनम दुबे एक्शन स्टार विराज भट्ट की नायिका होंगी. इस फिल्म की शूटिंग इसी माह से मुंबई में की जायेगी.

इस फिल्म को लेकर पूनम दूबे काफी उत्साह में हैं और साफ कहती हैं कि रवि सिन्हा जी और विराज जी दोनो के साथ मैं पहली बार काम कर रही हूं और मुझे खुशी है.

आपको बता दें कि पूनम दुबे की फिल्म ‘जो जीता वही सिंकदर’ बिहार में हंगामा मचा रही है और मुंबई में उनकी यह फिल्म १२ दिसंबर को प्रर्दशित होने वाली है. इस फिल्म में उनके नायक हैं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव. निर्देशित किया है अजय झा ने. इसके अलावा पूनम की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ दर्शकों की पसंद पर खरी उतर चुकी है. इस फिल्म में उनके नायक हैं राकेश मिश्रा.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments