प्रेम राय की हुकूमत में कल्लू और तनुश्री का रोमांस

Kallu-Tanushree
फिल्म निर्माण कंपनी श्रेयश फिल्म्स की अगली फिल्म ‘हुकूमत’ में अरविन्द अकेला कल्लू और तनुश्री रोमांस करते हुए नज़र आने वाले हैं. यह रोमांटिक जोड़ी सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाली है. निर्माता प्रेम राय व निर्देशक अरविन्द चौबे की इस फिल्म में भोजपुरिया गायक और नायक पवन सिंह तथा गायक व नायक अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार साथ साथ दिखेंगे.

इस फिल्म के लेखक एस के चौहान, संगीतकार घुँघरू, गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल कवि जी, मनोज मतलबी और कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह है. फिल्म में पवन सिंह और अरविन्द अकेला कल्लू के साथ साथ काजल राघवानी, तनुश्री, संजय पाण्डेय, जसविंदर जस्सी, सूर्या द्विवेदी, शिवा राजपूत, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, जशवंत जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी और माया यादव मुख्य भूमिका में हैं.

गौरतलब है कि फ़िल्म निर्माता प्रेम राय के साथ जुड़कर अरविन्द अकेला कल्लू बहुत खुश हैं और आगे भी उनके साथ फ़िल्म करते रहेंगे. कल्लू कहते हैं कि “मुझे बेहद ख़ुशी है कि प्रेम राय जी के निर्माण कम्पनी श्रेयश फिल्म्स के बैनर में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. प्रेम राय जी बहुत ही अच्छे इंसान है उनकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम होगी. मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारी फिल्म – हुकूमत दर्शकों दिल में अमिट छाप छोड़ेगी. साथ ही मेरे गुरु और बड़े भाई समान पवन सिंह जी के साथ पहली बार काम करके बहुत सीखने को मिला.”


(रामचंद्र यादव)

0 Comments