इस महीने की 28 तारीख दो बाहुबलियों के टक्कर की गवाह बनने जा रही है. मशहूर अभिनेता प्रभाष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली पार्ट 2’ इसी दिन पूरे देश में रिलीज़ हो रही है तो वहीं भोजपुरिया सिनेमा की धांसू फिल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ भी प्रभाष को टक्कर देने मुंबई में ताल ठोंक रही है. हालाँकि अजय दीक्षित की मुख्यभूमिका वाली यह ‘बेटवा बाहुबली 2’ इससे पहले ही 21 अप्रैल को पूरे बिहार में प्रदर्शित होने जा रही है. ,
आपको बता दे कि करीब आठ साल पहले बेटवा बाहुबली सुपरहिट रही थी. अब आठ साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 दर्शकों के बीच आ रहा है जिसे लेकर आम लोग ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री खुद भी बेहद एक्ससाइटेड है. इस फिल्म को बिहार के फिल्म वितरक डॉक्टर सुनील कुमार की कंपनी प्रदर्शित कर रही है.
फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगो ने पसंद किया है जिस का म्यूजिक वीनस म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है . फिल्म बहुत अच्छी है जिस के गाने एक से बढ़ कर एक है . इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएगी जो रातो – रात भोजपुरी फिल्म ”फूहड़ सिनेमा” से चर्चा में आई थी. अजय दीक्षित को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है इस के लिए दिन – रात वो फिल्म के मार्केटिंग और प्रचार – प्रसार में बहुत बिजी हैं. फिल्म के प्रचार -प्रसार को लेकर वो खुद 17 अप्रैल से बिहार- झारखण्ड में दर्शको से मिलने जा रहें है.
निर्देशन – धीरज ठाकुर, निर्माण – विजसन फिल्म , गीत – यादव राज , संगीत – अनुज तिवारी , फाइट- इक़बाल सुलेमान, एडिटर – दीपक जोएल, डांस- प्रसून यादव, प्रोडक्शन – जावेद. फिल्म के मुख्य कलाकारों में अजय दीक्षित, नीलू सिंह (नवोदित), अर्चना सिंह , जे.नीलम, आर.डी.शेख, उमेश सिंह , राजकपूर शाही , अभिषेक गिरी , अमित राजभर , इसराइल खान , राजेश सिंह , रक्षा राय , रानू पांडेय , मनोहर चौहान , आफताब , प्रशांत सिंह , रंगीला और गोपाल राय हैं.
(हंगामा मीडिया)
0 Comments