राजीव दिनकर का डबल सेलिब्रेशन

भोजपुरी फिल्मो के डांसिंग स्टार राजीव दिनकर के लिए यह महिना डबल सेलिब्रेशन का महिना है , क्योंकि उनकी दो दो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है . छठ के अवसर पर रिलीज़ हुई उनकी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई उत्तर प्रदेश में सुपर हिट साबित हुई है तो पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुगना ने जबरदस्त ओपनिंग हासिल की है . केहू हमसे जीत ना पाई में राजीव लोटन नाम के युवक की भूमिका में हैं जो अपने दोस्तों के साथ रवि किशन की अगुआई में देश के दुश्मनों के खिलाफ जंग छेड़ देता है . उत्तर प्रदेश में यह फिल्म दर्शको की पसंद की कसौटी पर खड़ी उतरी है और राजीव सहित सभी कलाकारों का काम दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा है . इधर बिहार में रिलीज़ हुई सुगना को अच्छी शुरुवात मिली है. एक विकलांग लाचार युवक की भूमिका में राजीव ने जान डाल दी है. फिल्म देखकर निकाल रहे लोग राजीव के अभिनय की तारिफ करते अघाते नहीं है. बहरहाल राजीव के लिए यह माह डबल सेलिब्रेशन का अवसर लेकर आया है.


(स्रोत – उदय भगत)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *