रिंकू घोष के साथ आलोक कुमार

AlokKumar
गायक से अभिनेता बने आलोक कुमार जल्द ही रिंकू घोष के साथ फिल्म ‘प्रोडक्शन न.२’ में नजर आएँगे. इससे पहले भी आलोक नें फिल्मे की है पर पहली बार रिंकू घोष नजर आएंगी आलोक कुमार के साथ.

यह दोनों कलाकार पहली बार परदे पर साथ में नजर आएँगे किशोरी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन न.२’ में. फिल्म का निर्माण धूपेन्द्र भगत और निर्देशन रत्नेश सिन्हा कर रहे हैं. शूटिंग १० नवंबर से राजपिपला में शुरू होगी.

फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और कॉमेडी से भरपूर है जो दर्शको को बहुत पसंद आएगी. और रिंकू घोष और आलोक कुमार की जोड़ी भी दर्शको को बहुत पसंद आएगी.

फिल्म में कुल १० गाने है जिनकी रिकॉडिंग की जा रही है. गीतकार दिनेश दिलकश और संगीतकार सुरेश आनंद हैं.

मुख्य कलाकार रहेंगे आलोक कुमार, रिंकू घोष, शिखा मिश्रा, माया यादव, उमेश सिंह, विनोद मिश्रा, ग्लोरी, हासिम खान, रिया भारती वगैरह.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments