विशाल सिंह : एक्शन स्टार के साथ-साथ रोमांटिक भी

VishalSingh-romantic
भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विशाल सिंह सिर्फ एक्शन करते हैं ऐसा नहीं है. वे तो कमाल की कामेडी भी करते हैं. और तो और, विशाल सिंह का रोमांटिक दृश्य में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है. विशाल सिंह एक मजे हुये डांसर भी हैं साथ ही क्रिकेटर भी. विशाल सिंह अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘हथियार’ में एक्शन के साथ-साथ डांस का तड़का और रोमांस के साथ-साथ कामेडी करते हुये भी दिखेंगे. विशाल सिंह को लेकर आज हर तरफ यही चर्चा है कि विशाल सिंह लंबी रेस का घोड़ा है.

इस फिल्म हथियार में विशाल के साथ एक्शन स्टार विराज भट्ट् की भी मुख्य भुमिका है. राधा रामधारी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म हथियार का निर्देशन किया है जाने माने निर्देशक जगदीश शर्मा ने. निर्माता हैं रामधारी सिंह.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments